Published On : Thu, Jan 12th, 2017

नायलॉन मांजा बेचने वाले पर गुनाह दर्ज

Advertisement

Nylon Manja dealer arrested
नागपुर:
नायलॉन मांजे पर एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद नागपुर शहर में चोरी-छिपे इसे बेचने का कारोबार चल रहा है। इसी तरह के एक कारोबारी पर पुलिस ने कार्रवाई की और मांजा विक्रेता पर गुनाह दर्ज किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इतवारी के धारस्कर गली में प्रभाकर नंदनवार नामक आरोपी द्वारा चोरी से नायलॉन मांजा बेचने की गुप्त सूचना पिछले दिनों पुलिस को मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने सम्बंधित कारोबारी के पास अपने एक सिपाही को ग्राहक बनाकर भेजा और नायलॉन मांजा बेचते समय प्रभाकर नंदनवार को रंगे हाथों धर-दबोचा।

आरोपी के पास से 12 चकरी नायलॉन मांजा पुलिस ने जब्त किया है। शहर के तहसील पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस वर्ष पुलिस की ओर से नायलॉन मांजा बेचने वाले कारोबारी पर यह पहली कार्रवाई है। इसके बाद से इतवारी के पतंग बाजार में हड़कंप मचा हुआ है।

Gold Rate
11 April 2025
Gold 24 KT 94,100/-
Gold 22 KT 87,500/-
Silver / Kg - 92,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement