गुरुवार को शाम होते होते लोकसभा चुनावों में मोदीजी की सुनामी से पूरे देश की आम जनता,किसान व्यापारी सभी खुशी से झूमने लगें।।व्यापार जगत से जुड़े पुणे, मुम्बई और नागपुर की अनेक व्यापारिक संघटनों से जुड़े प्रताप मोटवानी ने आगामी लोकसभा में पुनः मोदी सरकार और मोदीजी की भारी जीत पर बेहद खुश होकर कहा कि आगामी 5 वर्षों में देश का किसान बेहद खुशहाल होंगा।व्यापार और उद्योगों में भी नई दिशा , विकास की पहल और देश मे रोजगार बढ़ेंगा।मोदीजी ने चुनाव पूर्व दिल्ली में कैट के प्रोग्राम में देश के सभी व्यापारियों को आश्वस्त किया था कि सरकार व्यापारियों के हितों में कार्य करेगी।व्यापारियों को सम्मान और उन्हें साथ लेकर ही व्यापार को बढ़ाने और व्यापारियों और सरकार के बीच सामंजस्य बना कर रखेंगी।मोटवानी ने कहा कि मोदी सरकार आगामी 5 वर्षो तक आम जनता के साथ किसानों और देश के करोड़ों व्यापारियों के हित में सराहनीय कार्य करेंगी ।मोटवानी ने नागपुर से विकासपुरुष,लोकप्रिय सांसद गड़करीजी की जीत पर खुशी प्रकट कर कहा कि नागपुर के अब विकास कार्य जोर शोर से जारी रहेंगे।गड़करीजी पूरे नागपुर की जनता के दिल मे बसे है जो हर किसी के कोई भी कार्य कर सहयोग देकर प्रभावित करते है।इसीलिए नागपुर के अधिकतम व्यापारियों ने खुल कर गड़करीजी को सपोर्ट किया।।मोटवानी ने कहा कि नागपुर सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यश के नाते नागपुर सिंधी समाज का पूरा समर्थन पत्र गड़करीजी को दिया।शहर में लगभग पूरे सिंधी समाज ने गड़करीजी को वोट किया।।मोटवानी ने कहा कि देश मे मोदी सरकार को भारी जीत से सभी वर्गों में खुशी का वातावरण है।।मोदीजी की सरकार और नागपुर से गडकरीजी की जीत देश के साथ नागपुर का कायापलट होंगा।।आगामी 5 साल में देश पूरे विश्व मे अपनी धाक जमाएगा।
प्रताप मोटवानी।।सचिव दी होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन,उपाध्यक्ष फेडरेशन ऑफ ट्रेड असोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र, पुने, कार्यकारी सदस्य महाराष्ट्र ट्रेड एंड इन्डस्ट्री फेडरेशन मुम्बई, और अध्यक्ष नागपुर सेंट्रल सिंधी पंचायत नागपुर।