Advertisement
नागपुर– नागपुर शहर में आज रविवार को सक्करदरा से छोटा ताजबाग रोड पर एक ट्रैफिक पुलिस को फोर व्हीलर वाहन को रोकना भारी पड़ गया. जिसमें वाहन को रोकने के लिए आगे आए ट्रैफिक कर्मी को ही वाहनचालक ने उड़ा दिया, जिसके बाद ट्रैफिक कर्मी भी गाड़ी के बोनट पर ही गिर गया.
इसके बाद वाहनचालक ने बोनट पर पड़े ट्रैफिक पुलिस कर्मी को एक किलोमीटर तक लेकर गया. आखिरकार पुलिस ने वाहनचालक को रोका और उसपर मामला दर्ज किया.
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. इस दौरान इस फोर व्हीलर वाहनचालक ने सिग्नल पर खड़े दूसरे बाइक सवार को भी टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि इस हादसे में ट्रैफिक कर्मी मामूली रुप से घायल हुआ है . पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.