Published On : Mon, May 29th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

चौराहा छोड़कर चालान काटने में जुटी ट्रैफिक पुलिस, नागरिक परेशान

Advertisement

नागपुर: नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने हाल ही में परिवहन विभाग के करीब 600 कर्मचारियों के तत्काल तबादले किए हैं और इन तबादलों में एमआईडीसी परिवहन विभाग के सभी कर्मचारियों को शामिल किया गया है। एमआईडीसी यातायात विभाग के करीब 49 कर्मचारियों का एमआईडीसी थाने से दूसरे थाने में तबादला किया गया। एमआईडीसी यातायात विभाग में नए कर्मचारी भी नियुक्त, एमआईडीसी थाने के पुलिस निरीक्षक मनीष बंसोड़ का भी तबादला अब एमआईडीसी ट्रैफिक विभाग की कमान पुलिस इंस्पेक्टर तृप्ति सोनवणे के पास आ गई है। वाडी शहर में हाईवे ब्रिज का काम शुरू हो गया है, आधा काम हो चुका है और आधा बाकी है। ऐसे में देखा जा रहा है कि वाडी में ट्रैफिक तो बढ़ता जा रहा है, साथ ही सड़कों की हालत भी दयनीय हो गई है। जहां ट्रैफिक कर्मी अपनी जान बचाने के लिए वाहन चला रहे हैं, वहीं नागरिकों को परेशानी हो रही है। वहीं बीच सड़क पर खड़े ट्रैफिक पुलिस के जवान लोगों को रोक कर वाहन चालकों से किराया वसूल रहे हैं। ट्रैफिक जाम और सड़कों की खस्ता हालत दोनों ही परिवहन कर्मियों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं।

– ट्रैफिक पुलिस बीच में खड़ी होकर चालान कर रहे हैं
एमआईडीसी चौराहे पर सिग्नल है। वाड़ी से वाड़ी नाका नंबर 10 की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक कर्मी खड़े रहते हैं। इससे दुकानदारों को कारोबार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह, दोपहर और शाम के समय ट्रैफिक कर्मियों के इस स्थान पर खड़े होने से दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। सिग्नल जाते ही ग्राहक डर जाते हैं, इसलिए दुकान पर आने वाले ग्राहकों की संख्या कम हो रही है, यह जानकारी दुकानदारों ने दी है।

Advertisement
Today's Rate
Sat 21 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,400/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

– सिगनल बंद होते ही ट्रैफिक पुलिस आ जाती है, हादसे की आशंका ज्यादा रहती है
पुलिस कर्मी कभी चालान बढ़ाने तो कभी चालान काटने की उम्मीद में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। सिग्नल बंद होते ही कुछ गुंडे युवक सिग्नल तोड़ देते हैं। चलते-चलते कोई पुलिसकर्मी बीच में आ जाता है, इसलिए पुलिसकर्मी का एक्सीडेंट हो सकता है।

– परिवहन की योजना बनाई जानी चाहिए
शहर में ट्रैफिक जाम को देखते हुए जैसे-जैसे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, ट्रैफिक कर्मचारियों को सुनियोजित स्थानों पर खड़े होने और ट्रैफिक जाम की देखभाल करने की आवश्यकता है। इस तरह से योजना बनाने की जरूरत है कि पुलिस पर मौजूदा सत्ता का दबदबा न हो और माहौल संतुष्ट हो।
-सिग्नल जाने के बाद कोई भी ग्राहक दुकान में नाश्ता करने के लिए नहीं रुकता है, जिससे हमारा छोटा व्यवसाय प्रभावित होता है।
दिनेश ब्रेकफास्ट पॉइंट (दुकानदार)

– सिग्नल टूटते ही पुलिस के डर से कोई ग्राहक हमारे पास नहीं पहुंचता। यह हमें व्यापार को बंद करने की स्थिति में ले आया है।
शिवम फर्नीचर (दुकानदार)

-ट्रैफिक जैमर प्वाइंट्स पर निश्चित नियमित स्थानों पर ट्रैफिक कर्मी तैनात रहते हैं।

पुलिस एमआईडीसी यातायात विभाग के निरीक्षक

Advertisement