– केंद्रीय मंत्री गडकरी ने लिया उद्धघाटन
नागपुर – नितिन गडकरी ने आखिरकार कन्हान नदी के पुल का उद्धघाटन कर दिया,जो इस विवाद में फंसा था वर्षो से. इसलिए आठ साल बाद इस पुल पर आधिकारिक यातायात शुरू हो गया है।
पुल का उद्घाटन पिछले सप्ताह गुरुवार को नितिन गडकरी ने किया। लगभग डेढ़ सौ साल पहले अंग्रेजों ने व्यापारिक यातायात के लिए 1870 में कन्हान नदी पर एक पुल बनाया था। उस समय 12 लाख 50 हजार की लागत से पत्थरों से पुल का निर्माण किया गया था। इस ब्रिज को 152 साल पूरे हो चुके हैं। एक अंतरिम ऑडिट में, पुल को खतरनाक बताया गया था। इसलिए 2014 में तत्कालीन केंद्रीय (सड़क एवं परिवहन) मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस ने तत्कालीन सांसद मुकुल वासनिक की मौजूदगी में वैकल्पिक पुल का शिलान्यास किया था. पुल को तीन साल में बनकर तैयार होना था।
बीच-बीच में राजनीतिक घटनाक्रम के चलते पुल का निर्माण धीमी गति से हुआ। अंतत: पूर्व मंत्री सुनील केदार ने प्रशासन को नए पुल का काम पूरा करने के निर्देश देते हुए नागरिकों के आवागमन के लिए पुल को जल्द खोलने का वादा किया था. इस बीच, राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ है। इसलिए पुल के खुलने के समय में फिर देरी हुई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से विधायक चंद्रशेखर बावनकुले ने पुल का उद्घाटन करने की मांग की थी.
यह पुल दो साल पहले बनाया गया था। लेकिन विवाद के चलते पुराने पुल से नागरिकों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी.गड्ढों के कारण एंबुलेंस में गुजर रहे मरीज को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी। इसलिए नागरिकों ने नए पुल के बैरिकेड्स हटाकर यातायात शुरू कर दिया.बाद में पुल पर बैरिकेडिंग कर ताला लगा दिया गया था।