प्लास्टिक ढांकने के लिए खड़ा था वाहन
भंडारा। मूसलाधार बारिश से बचने के लिए ऑटो पर प्लास्टिक ढांकने के लिए पेड के नीचे खडे ऑटोरिक्शा पर नीम का पेड गिर गया. इस दुर्घटना में चार सवारियों की मौत हो गई और आठ गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें तीन की हालत गंभीर है. यह घटना सोमवार, दोपहर 3:30 बजे के करीब घटी.
जानकारी के अनुसार भंडारा तहसील के ग्राम बीड (सीतेपार) में एक रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में कोथुर्णा निवासी उके परिवार गया था. कार्यक्रम निपटाकर वे भंडारा पहुंचे. ग्राम बेटाला की ओर जा रहे राजेश बारगवणे ने अपना ऑटो क्रमांक एमएच -36/एच-2445 बारिश होने से दोपहर 3:30 बजे के करीब नीम के पेड के नीचे प्लास्टिक ढांकने के लिए खड़ा किया. इस दौरान नीम का पेड ऑटो पर गिर गया. ऑटो में बैठे चार यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद क्रेन की मदद से नीम के पेड. को हटाया गया. गंभीर रूप से घायलों को भंडारा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.
मृतकों में कोथुर्णा निवासी रूपाली उके (4), पार्वता उके (55), मुंढरी निवासी दया शेंडे, वंशिका केवट (5) का समावेश है. घायलों को जिला अस्पताल भंडारा में भर्ती किया गया है. घायलों में कोथुर्णा निवासी अजित उके (13), मनीषा उके(14), आकाश उके (12), शालू उके (30), सरस्वता उके (60), अनसुया शेंडे (35) एवं मुंढरी निवासी ऑटोचालक राजेश बारागवणे (30) का समावेश है.