वरुड़ (अमरावती)। तहसील के रवाला शेतशिवार में उमरी मार्ग पर खेतों में दिहाड़ी रुप से काम करने वाले मजदूर रामजी कुमरे की तेज धारदार हथियारों से हत्या करने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. पुलिस ने जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया. पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है. श्वान पथक और अंगुली विशेषज्ञों की सहायता भी ली जा रही है.
पडोसी किसान को दिखी लाश
जानकारी के अनुसार रवाला के किसान सुधाकर भाजीखाये के खेत में कुमरे काम करता था. गुरुवार को पडोसी किसान फुसे अपनी बैलजोड़ी के साथ काम कर रहा था. तभी उसे खेत में रात 9.30 बजे लाश दिखाई दी. उसने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है. पुराने रंजिश को लेकर यह हत्या होने का संदेह पुलिस व्यक्त कर रही है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. पुलिस अधिकारी राजा रामा सामी के मार्गदशन में थानेदार अशोक लांडे मामले की जांच कर रही है.