Advertisement
नागपुर : पुलक मंच परिवार नागपुर और अमरस्वरूप फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गढ़चिरौली पुलिस दल के मार्गदर्शन में एटापल्ली के पास रेगूंठा ग्राम के बाढ पीड़ित ग्रामवासियों को 101अनाज किराना की किट का वितरण रविवार को किया गया. आजादी अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
नागपुर से करीबन 350 कि.मी दूरीपर आयोजन किया था. पुलक मंच परिवार द्वारा प्रति वर्ष भाईदूज के कार्यक्रम आयोजन दुर्गम क्षेत्र में किया जाता, महिलाओं साड़ी, बच्चों को कपड़े वितरित करते हैं.
कार्यक्रम में पुलिस उपकेंद्र रेगुंठा के सानप, सैय्यद, पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, माउली मित्र मंडल के सुहास खरे, अमरस्वरूप फाउंडेशन के राहुल मोहर्ले, अशोक नागपुरे, रघुवीर मेश्राम, रोहित तायवाड़े, राहुल पांडे, पवन चौधरी, सुनील रोहनकर आदि उपस्थित थे.