कोई जीवित हानि नहीं
मुर्तिजापुर (अकोला)। राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 6 पर तेज गति से जा रहे ट्रक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी. यह घटना माजिद पिंजारी के कॉटन फैक्ट्री के समीप घटी 18 अप्रैल की दोपहर 4 बजे के करीब घटी. इस हादसे में ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए. इस घटना में किसी भी प्रकार की जीवित हानि नहीं हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुर्तिजापुर के प्यारेलाल भगत ईटों से लदा ट्रैक्टर क्र. एम.एच- 30- ए.बी.- 710 माना गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान अमरावती से तेजरफ्तार से आ रहे ट्रक क्र. डब्लू बी-11- सी. 5062 ने ट्रैक्टर क्र. एम.एच- 30- ए.बी.- 710 को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में सौभाग्य से ट्रैक्टर चालक की जान बच गई. ट्रक में शर्ट का बटन बनाने का पावडर था. ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के सामने का टायर फट गया और ट्रैक्टर के भी दो टुकड़े हो गए. पीछे से कोई वाहन नही आने से बड़ा हादसा होने से टल गया.