Advertisement
नागपुर: मंगलवार की दोपहर गड्डीगोदाम चौराहे के समीप हुई दुर्घटना में शहर के एक पुलिस सिपाही की बीस वर्षीय बेटी की दर्दनाक मृत्यु हो गयी। साक्षी भूषणवार नामक यह युवती पांचपावली पुलिस क्वार्टर स्थित अपने निवास्थान की तरफ लौट रही थी।
एलआइसी चौक से गड्डीगोदाम चौराहे के बीच में एक ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए साक्षी की एक्टिवा स्कूटर क्रमांक एमएच – 49, क्यू 9047 को टक्कर मारी जिससे संतुलन खोकर वह गिर पड़ी और आइशर ट्रक के पिछले चक्के के नीचे कुचली गयी।
हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन समेत फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी। साक्षी के पिता गणेशपेठ थाने में पदस्थ हैं।