Advertisement
नागपुर: मानकापुर में बुधवार दोपहर को एक दिल दहलानेवाली घटना में ट्रक की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई है. जबकि मृतक के भाई को गंभीर जख्मी हालत में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक आशा जैन अपने मौदा निवासी भाई दशरथ बैराडे मौदा के साथ दोपहिया वाहन से नागपुर आ रहे थे. इस दौरान मानकापुर उड़ानपुल के नीचे तेज रफ़्तार ट्रक क्रमांक PB-46 M-8907 की चपेट में इनकी गाडी आ गई.
इस दुर्घटना में महिला आशा जैन की घटनास्थल पर ही मौत गई, तो वहीं महिला के भाई दशरथ को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार करीब आधे घंटे तक भाई बहन सड़क पर पड़े रहे. लेकिन लोग तमाशबीन बने रहे और मोबाइल में दोनों का वीडियो बनाते रहे. यह शर्मनाक घटना भी आज इस दौरान देखने को मिली .