Advertisement
नागपुर – मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि केंद्र सरकार ने पीएचडी थीसिस की साहित्यिक चोरी पर लगाम लगाने के लिए ‘टूर्निटीन’ सॉफ्टवेयर की मदद लेने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि थीसिस की सामग्री की चोरी कर उस का इस्तेमाल करने वाले लोगों को आने वाले दिनों में डॉक्टरेट की डिग्री नहीं मिल पाएगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, अपनी थीसिस पूरी करने के लिए लोगों ने किसी-किसी के शोध पत्र की सामग्री का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है. इस तरह की चीजों पर विराम लगाने के लिए हमने ‘ टूर्निटीन ’ सहित अन्य सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल का फैसला किया है.