Published On : Thu, Sep 29th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

सालई- बिटोली मार्ग पर दो बाईक की टक्कर,एक मृत दो घायल

Advertisement

पारशिवनी – पारशिवनी पोलिस स्टेशन अर्तगत बाबुलवाडा शिवार अर्तगत सालई से बिटोली पाईपलाईन मार्ग पर मंगलवार की दोपहर करीब के दौरान 2 स्पॅलंडर मोटरसाइकिल आपस में टकरा जाने से सालई ( माहुली ) निवासी -मूलचंद शेषराव दिवटे ( 55 ) की मौत हो गई । वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए ।

पोलिस सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलचंद दिवटे यहअपनी सुपर स्पँडर मोटर सायकल क्रमांक एमएच -40 , टी- 4169 से अपने गांव सलाई से बाभुलवाड़ा होते हुए पारशिवनी जा रहा था । इस बीच विपरीत दिशा से सामने से तेज गति से आ रही हिरो स्पंडर मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच -40 , सीके- 8915 के चालक कैलाश तांडेकर ने सिधे सामने से आ रहे मूलचंद दिवटे की मोटर सायकल को टक्कर मार दी ।

Gold Rate
Friday 07March 2025
Gold 24 KT 86,300 /-
Gold 22 KT 80,300 /-
Silver / Kg 97,700 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस हादसे में तेज गति से चलाते हुये आरोपी मोटर सायकल चालक कैलाश ताडेकर उम्र३२ वर्ष सालई व स्वार व मनोज गोणेकर ( 50 ) सालई निवासी टक्कर से घायल हो गए ।, घटना स्थल यह ५ किलोमिटर उतर दिशा की ओर स्थित सालई विटोली मार्ग पर अंधा मोड़ होने से दोनों बाइक चालकों को सामने से आ रही मोटरसाइकिल नजर नहीं आई और हादसा हो गया । हादसे की सूचना शिकायत करता आकाश ज्ञानेशवर दिवटे की शिकायत पर पारशिवनी पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया ।

जिसमे मुलचंद दिवटे के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले की मूलचंद की मौत हो गई । वहीं अन्य दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार जारी है ।

मृतक मुलचंद दिवटे का मृत देह ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मूलचंद का शव परिजनों को सौंपा गया ।

पारशिवनी पुलिस ने शिकायत कर्ता आकाश ज्ञानेश्वर दिवटे की शिकायत पर पोलिसस्टेशन में अपराध क्रमांक २८०/२२ नुसार कलम २७९,३३७,३०४ अ, और मो वा का १८४ के तहत आरोपी हिरो स्पंडर एम एच४० सि के ८९१५ के चालक कैलाश तांडेकर पर मामला दर्ज किया गया । आगे की जांच पुलिस कर रही है ।

Advertisement