नागपुर– शिवसेना शहरप्रमुख के पद पर रहते हुए ठगी और वसूली करनेवाले मंगेश कड़व ने अनेक लोगों को करोड़ो रूपये का चूना लगाया है. इसके अन्य वसूली और धोखाधड़ी के मामले सामने आए है.
इसके बाद कड़व के खिलाफ और 2 धोखाधड़ी के मामले दर्ज होने की आशंका जताई जा रही है. क्राइम ब्रांच के वसूली विरोधी स्क्वाड ने अब तक कड़व मामले में 40 लोगों के बयान दर्ज किए है ,और 20 लोगों के बयान लिए जाएंगे. उसके घर की जांच के समय क्राइम ब्रांच को बड़े प्रमाण में जमीनों के करारनामें, कोरे चेक्स और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले थे.
इन दस्तावेजों के आधार पर कड़व द्वारा अंबाझरी वर्मा ले आउट व बजाजनगर में दोनों जगहों पर 50 लाख रुपए कीमत के घर हड़पने की जानकारी जांच में सामने आयी थी. जिसके कारण उसपर अंबाझरी और बजाजनगर में भी मामले दर्ज होनेवाले है. इसके खिलाफ अब तक वसूली और धोखाधड़ी के 8 आपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके है.