Advertisement
पंढरपुर: पंढरपुर के विठ्ठल से मिलने के लिए लोग कई किलोमीटर पैदल चलकर आते हैं. लेकिन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस बार पंढरपुर की हवाई यात्रा की वो भी कैमरे के साथ ताकि हवाई फोटोग्राफी से वारी के रंगो को वो कैद कर सकें. उनके साथ इस हेलीकॉप्टर यात्रा में उनके पुत्र आदित्य ठाकरे भी थे. अपने इस यात्रा को उद्धव ने फोटो के साथ वीडियो बनाकर रिलीज किया है. इस वीडियो को जाने माने संगीतकार शंकर महादेवन ने आवाज दी है. बोलावा विठ्ठल के तौर पर शंकर महादेवन की मधुर आवाज के साथ आप वारी को आसमान से देखने का आनंद ले सकते है . उद्धव के पास अपना अत्याधुनिक कैमरा है और उन्होने फोटोग्राफी का प्रशिक्षण भी लिया है.
देखिए ये वीडियो.