मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में शिवसेना-यूबीटी (Shivsena-UBT) की दशहरा रैली का आयोजन किया गया है. रैली में पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) अपने बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) और पत्नी के साथ पहुंचे हैं. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर जमकर हमला किया और चुनौती देते हुए कहा, ”महाराष्ट्र में चुनाव कराइए और महाराष्ट्र की जनता आपको (एकनाथ शिंदे) बताएगी कि असली शिवसेना कौन है. मैं आपको महाराष्ट्र में चुनाव की चुनौती देता हूं.”
ठाकरे ने कहा, ”57 साल हो गए, लेकिन हम रुके नहीं. कई बाधाएं आईं, लेकिन हम हार नहीं माने और आगे भी ऐसे ही इस भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा.” उद्धव ठाकरे ने कहा, ”इस रैली के बाद हम सभी एक असुर का दहन करने वाले हैं. रावण एक शिवभक्त था फिर भी राम ने रावण का अंत क्यों किया? जैसे हनुमान ने रावण की सोने की लंका जलाई थी, वैसे ही मेरे सामने बैठे हजारों शिव सैनिको में दम है कि वो इन रावण को भस्म करेंगे.
नेताओं को चुराकर कमल में फंसाते हैं- उद्धव ठाकरे
शिवसेना-यूबीटी चीफ ने बिना किसी का नाम लिए सरकार पर निशाना साधा और कहा, ”वर्ल्ड कप का मौसम चल रहा है, मैच के दौरान बीच बीच में ब्रेक आते हैं. इन प्रचार में अक्षय कुमार, शाहरुख कुमार और अजय देवगन एक प्रचार में आते हैं और दो उंगली दिखा कर कमला पसंद का प्रचार करते हैं. उसी प्रकार महाराष्ट्र में ये सरकार के 3 नेता दो उंगली दिखाकर नेताओं को चुराकर कमल में फंसाते है.”
बीजेपी पर तंज कर कही यह बात
मराठा आरक्षण आंदोलन के मुद्दे पर ठाकरे ने कहा, ”मैं मनोज जरांगे पाटिल को अभिनंदन देता हूं. खूब सही और सत्य तरीके से अपना आंदोलन कर रहे हैं. मराठा समाज, मुस्लिम समाज, ओबीसी समाज को न्याय दो. बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि जातियों के पेट होते हैं लेकिन पेट की कभी कोई जाति नहीं होती. और इन सभी जाति के सभी पेट को भरना राज्य सरकार का काम है. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो किसी शादी में जाकर, पेट भर खाकर, फिर दूल्हा दुल्हन में झगड़ा लगा कर, दूसरी शादी में खाने चले जाएंगे. आज ये सरकार महाराष्ट्र में सब कुछ विनाश करने में जुट चुकी है.”