मुंबई: शिवसेना ने अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साझा है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिंदुओं के मंदिर पर हमले इसी देश में संभव है। और अगर अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वालों के पास गौमांस होता, तो ये गौरक्षक ही उन सबको मार डालते। लेकिन अभी ये गौरक्षक भी नहीं दिख रहे।
उद्धव ठाकरे ने सुरक्षा मामलों को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमलावर रुख बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि अगर आतंकवादियों के बैग में गौ-मांस होता, तो एक भी आतंकी नहीं बचता। अब ये गौरक्षक कहां चले गए? उनका इशारा गौ-रक्षकों के नाम पर देश भर में हुई मॉब लिंचिंग और प्रशासनिक विफलताओं की ओर था।
गौरतलब है कि सोमवार रात को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस आतंकी हमले में 7 यात्रियों की मौत हो गई थी।