Advertisement
नागपुर: सीबीएसई और यूजीसी द्वारा ली जानेवाली परीक्षा नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) 8 जुलाई को होगी. इसमें पास होनेवाले विद्यार्थी जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए योग्य होंगे या असिस्टेंट प्रोफेसर्स के पद के लिए. 84 विषयों में यह परीक्षा ली जाएगी.
देश के 91 शहरों में नेट के सेंटर होंगे. इस बार तीन की बजाए दो ही पेपर होंगे. जिसमे पहला पेपर 100 मार्क्स का होगा और दूसरा पेपर 200 मार्क्स का होगा.
पहले पेपर में करीब 50 प्रश्न होंगे और दूसरे में 100 प्रश्न होंगे. प्रवेश पत्र की शुरुवात हो चुकी है. इसमें पास होने के लिए जनरल विद्यार्थियों को 40 मार्क्स पहले पेपर के लिए चाहिए होंगे. जबकि ओबीसी, एससी, एसटी के लिए 35 मार्क्स चाहिए होंगे.
तो वही दूसरे पेपर में जनरल विद्यार्थियों को 80 मार्क्स चाहिए होंगे तो अन्य विद्यार्थियों को 70 मार्क्स चाहिए होंगे.