Published On : Wed, Jun 3rd, 2015

उमरखेड़ : 2 एसटी बसें भिड़ी, 15 गंभीर, 25 घायल

Advertisement


घायलों को पुसद भेजा गया

Bus Accident
उमरखेड़ (यवतमाल)। उमरखेड़ के करीब सिलोना घाट में 2 बसों की टक्कर हुई. जिसमें लगभग 40 यात्री घायल हो गए जबकि 15 की हालत चिंताजनक होने से उन्हें इलाज के लिए पुसद भेजा गया है. वहीं 25 घायलों पर इलाज चल रहा है. यह दुर्घटना बुधवार दोपहर 4.30 बजे घटी.

प्राप्त जानकरी के अनुसार उमरखेड़ डेपो की बस एम.एच.40-एन-8219 उमरखेड़ से व्हाया यवतमाल-अमरावती जा रही थी. तो दुसरी बस क्र. एम.एच.20-बी.आई-2019 औसा से नागपुर जा रहीं थी. यह दोनों बसें शिलोना घाट में एक मोड़ पर आमने-सामने भीड़ गई. दोनों बसों के सामने का हिस्सा चकनाचुर हो गया. चालक के सामने की कांच टूट गई. जबरदस्त दूर्घटना में दोनों बसों में सवार 40 यात्री घायल हो गए. इसमें से 15 की हालत चिंताजनक बताई गई है. वहीं 25 यात्री भी घायल हुए है. सभी घायलों को पुसद भेजा गया. 8 जख्मियों को उमरखेड़ और 2 को नांदेड़ के अस्पताल के लिए रवाना किया गया है.

Advertisement
Wenesday Rate
Saturday 28 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,600/-
Gold 22 KT 71,200/-
Silver / Kg 82,200/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement