Published On : Mon, Jun 10th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद MCA अध्यक्ष अमोल काले का हार्ट अटैक से निधन.

Advertisement

वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 रनों से एक रोमांचक जीत दर्ज की। लेकिन इस मुकाबले के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट को लेकर एक बुरी खबर सामने आई। जहां महामुकाबला देखने न्यूयॉर्क गए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले का हार्ट अटैक से निधन हो गया।

मैच के बाद एमसीए अध्यक्ष का हुआ निधन
दरअसल, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला देखने के लिए अमेरिका गए थे। वहां उन्होंने न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह महामुकाबला देखा। लेकिन मैच के बाद उनकी तबीयत अचानक ही खराब हो गई और हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 78,700 /-
Gold 22 KT 73,200 /-
Silver / Kg 91,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

संदीप पाटिल को हराकर बने थे अध्यक्ष
अमोल काले महाराष्ट्र के डिफ्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के करीबी हैं। उन्होंने पिछले साल पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल को हराकर एमसीए अध्यक्ष का चुनाव जीता था। अमोल को देवेंद्र फडणवीस के अलावा आशीष शेलार और शरद पवार का भी समर्थन मिला था। शरद पवार और आशीष शेलार भी एमसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं। जबकि अमोल काले उपाध्यक्ष रह चुके हैं।

कैसा रहा भारत-पाक का महामुकाबला?
इस महामुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने 19 ओवरों में ही महज 119 रनों पर सिमट गई थी। भारत के लिए ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली थी। जबकि पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज 113 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की इस धमाकेदार जीत में जसप्रीत बुमराह (3 विकेट) और हार्दिक पांड्या (2 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई।

Advertisement