Advertisement
नागपुर: वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता उमेश चौबे का बुधवार रात को निधन हो गया। उमेश बाबू चौबे का लंबी बीमारी के बाद रात 11.30 बजे निधन हो गया है. वो ८६ साल के थे |
वे गत 20 दिनों से बीमारी के कारण मेडिकल कालेज में भर्ती थे. गत 4-5 दिनों से वे अत्यंत अस्वस्थ थे. वे 3 बार नगरसेवक व एक बार मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष रह चुके. अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति, कई सामाजिक व कामगार संगठनों से वे जुड़े थे.
अंत्ययात्रा को दोपहर 4 बजे गूजरवाडी डालडा कम्पनी चौक स्थित उनके निवास से निकलकर मोक्षधाम जाएगी. वे अपने पीछे 3 पुत्र मनोज, नीरज व तनुज छोड़ गए हैं.