Published On : Wed, Dec 15th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत तीसरी प्रतीक्षा यादी के प्रवेश सुनिश्चित किए गऐ

Advertisement

नागपुर: आर टी ई 25 % मोफत प्रवेश 2021-22 अंतर्गत प्रतीक्षा यादी क्र.3 प्रवेश दिए हुए विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जाँच करने के लिए बैठक ली गई जिसमें समिति के अध्यक्ष सुशील बंसोड व उपशिक्षणाधिकारी (माध्य)की अध्यक्षता में बैठक ली गई समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया हाल ही में उनकी नियुक्ति इस पद पर की गई है

समिति में प्रस्तावित आर टि ई एक्शन कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद शरीफ़, द्वारा बोगस प्रवेश रद्द करने संबंधी समिति के समक्ष दस्तावेज़ प्रस्तुत किए गए जिसमें प्रमुखता से अक्षय समुंदर नामक पालक द्वारा फ़र्ज़ी रेंट एग्रीमेंट प्रस्तुत किया गया था इस संदर्भ में समिति द्वारा प्रवेश को स्थगित करने के लिए दो दिन की मियाद देखकर प्रवेश को रद्द किया जाएगा ।

Gold Rate
Wednesday 12 March 2025
Gold 24 KT 86,400 /-
Gold 22 KT 80,400 /-
Silver / Kg 98,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सभा में 14 प्रवेशों को अनुमति प्रदान की गई और अन्य प्रवेश संबंधित विषयों में चर्चा की गई इस अवसर पर प्रमुखता से सम्मानीय सदस्य गण उपस्थित थे इनके द्वारा मंज़ूरी लेकर आगे की कार्रवाई की गई सभा में मौजूद सदस्य आरिफ़ पटेल, सचिन काल पाण्डे, सीमा देशपांडे,मनोज दूधबर्वे,प्रज्ञा मेश्राम,लक्ष्मी मोजरकर,अन्घगया वैध,राजाराम बागड़े आभार प्रदर्शन कंचन वानखेड़े (समन्वयक) ने किया.

Advertisement