नागपुर – रविवार को सर्वपक्षीय स्थानीय नेतृत्वकर्ता वेदप्रकाश आर्य,राजू तुलसी, किरण यादव, रोहित यादव , रविन्द्र गिदोड़े के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का सत्कार किया गया.इन्होंने प्रभाग 1 में पीली नदी के ऊपर पिरामिड सिटी से शम्भू नगर तक आवाजाही के लिए पुलिया बनाने के लिए 3 करोड़ रुपये मंजूर करवाए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शम्भू नगर के नागरिक सर्व श्रीराजू तुलसी, जीतू केवलरामनी, हरीश बिखानी,आशीष भैसारे, गोपी गजभिये, भगवान धनविजय,भोयर, प्रेमलाल समुद्रे, राज धर,काका कलमकार, प्रतीक कलमकार, प्रफुल्ल गजबे, ताराचंद सोनवणे, सनी पांडे, ददु सोनवणे,लक्ष्मण आडवाणी,रामदास तड़ास, विक्की शर्मा,चिराग मुलपानी आदि बड़ी संख्या में नागरिक उपस्तिथ थे।
इस अवसर पर उपस्थित शिष्टमंडल से चर्चा करते हुए गडकरी ने आश्वासन दिया कि उत्तर नागपुर में सबसे अधिक झोपड़पट्टियां हैं,इन बस्तियों में रहने वालों की आर्थिक, सामाजिक उत्थान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मुफ्त में मकान दिलाने के लिए मदद करेंगे। इसी तरह उत्तर नागपुर स्थित बाबासाहेब अम्बेडकर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र और नारा पार्क बनाने हेतु सहयोग करेंगे।