Advertisement
नागपुर: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा को मिली जीत से उत्साहित होकर केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने अपने अंदाज में सबके सामने एक शायरी पेश कर डाली। शायरी की तुकबंदियां सुनकर सभी ने जमकर ठहाके लगाए और तालियां भी बजाते नजर आए। पेश है उनकी शायरी की पंक्तियां :
“मणिशंकर जी ने नरेंद्र मोदी को कहा नीच
लेकिन दिल से थे नरेंद्र मोदी बहुत रिच
और कांग्रेस का ख़राब हो गया पिच
भारतीय जनता पार्टी का मजबूर हो गया बीज”
– रामदास आठवले