नागपुर: नागपुर यूनिवर्सिटी का 105वां दीक्षांत समारोह 24 मार्च को डॉ. वसंतराव देशपांडे सभागृह में होगा . जिसमें प्रमुख रूप से इस बार तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भाषण देंगे . इस बार कुल 48 हजार 391 विद्यार्थियों को स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी . 172 विद्यार्थियों को 312 गोल्ड, 43 सिल्वर मेडल समेत 102 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इस बार 457 मेडल्स और पुरस्कार विद्यार्थियों को दिए जाएंगे . 152 विद्यार्थियों को पीएचडी, स्नातकोत्तर की 16 हजार 259 डिग्रियां, स्नातक की 31 980 डिग्रियां शामिल हैं. इस बार 4 विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा मेडल्स और पुरस्कार मिलेंगे. यह जानकारी गुरुवार को नागपुर यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. सिध्दार्थविनायक काणे ने आयोजित पत्र परिषद में दी. इस दौरान प्र-कुलगुरु प्रमोद येवले और परीक्षा विभाग के नियंत्रक नीरज खटी प्रमुखता से उपस्थित थे.
इन्हें दिए जाएंगे सबसे ज्यादा मेडल्स और पुरस्कार
दीक्षाभूमि के डॉ. आंबेडकर विधि महाविद्यालय के बी.ए.एल.एल.बी के राहुल सुनील बजाज को 20 मेडल्स और पुरस्कार दिए जाएंगे. सेन्ट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ़ लॉ के विद्यार्थी सौरभ शरद त्रिवेदी को 13 मेडल्स और पुरस्कार दिए जाएंगे . शासकीय विज्ञान संस्था की विद्यार्थी रचना प्रकाश कनोजिया को 12 मेडल्स और पुरस्कार दिए जाएंगे और नागपुर की ही श्रीमती बिंजानी महिला महाविद्यालय की सायली सुरेंद्र पेशवे को 12 मेडल्स और पुरस्कार दिए जाएंगे .