Advertisement
अहेरी (गड़चिरोली)। तहसील के बोरी गांव में गुरुवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया. इसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. भामरागढ तहसील के येचली निवासी रमेश शेगमवार (32) मृतक का नाम है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश शेगमवार अपने ससुराल बोरी गांव में आया था. गुरुवार की देर रात वह घर के बाहर टहलने निकला था. इस दौरान अहेरी-बोरी मार्ग स्थित राईस मिल समीप की सडक पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. घटना देर रात में होने के कारण लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई. शुक्रवार सुबह रमेश शेगमवार सडक पर मृत मिला. बोरी निवासी होमगार्ड सोहेल पठान ने घटना की जानकारी अहेरी पुलिस को दी.
Representational Pic