नागपुर ज़िला के ग्रामिन भाग के जानप्रतिनिधि भी नहीं चूक रहे जानकाल्यन योजन का लाभ उठाने मे मुफ़्त शिक्षा के अधिकार क़ायदे अन्तर्गत ।
नागपुर पंचायत समिति के अन्तग आने वाली स्कूल के लिए अपने बच्चे के प्रवेश के लिये अपने पद का दुरूपयोग कर प्रवेश पाने मे कामयाब तो हो गये लेकिन गाँव मे रहने वाले पालोकों के बैचों के नंबर नहीं लगने के कारण लोगों ने सारे प्रवेशों की जानकारी निकली और आरटीई एक्शन कमिटे के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ से शिकायत की गई
उसके बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय की पोर्टल से इसकी पुष्टि की गई और उपसरपंच परज्वल मेघराजजी तागड़े कि जानकारी निकालने पर पता चाला की वह इस गाँव के निवासी नहीं है और आवेदन मे पता बोगस बना कर डाला है।
पता भी अधूरा है वार्ड नंबर २ यारला गाँव क्रमांक 23NG015577 अयंस परज़्वा तगड़े प्रतीक्षा सूची एक में आवंटित हुआ है प्रवेश। उपसरपंच का पता मौजा सावँगी (तोमर)तालुक़ा कलमेशववॉर है ।