नागपुर: यूपीएससी की परीक्षा में बदलाव की तैयारी चल रही है. यूपीएससी में बदलाव करने की बात को लेकर विवाद भी चल रहा है. माय करिअर क्लब और ‘स्वयम’ सामाजिक संस्था के अध्यक्ष विशाल मुत्तेमवार ने यूपीएससी में हो रहे बदलाव के मद्देनजर सर्वे किया है.
जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी राय दर्ज की है. शनिवार को विशाल मुत्तेमवार की ओर से तिलक पत्रकार भवन में पत्र परिषद् के दौरान मुत्तेमवार ने बताया कि यूपीएससी बदलाव को लेकर पहले विद्यार्थियों की राय जानना जरूरी है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की राय जाने बिना यूपीएएसी की परीक्षा में बदलाव करना सही नहीं होगा.
उन्होंने बताया कि परीक्षा में बदलाव और अन्य जानकारी के साथ ‘माय करिअर क्लब’ और ‘स्वयं’ सामाजिक संस्था ने एक सर्वे किया है. परीक्षा की तैयारी करनेवाले विद्यार्थियों से ऑफलाइन और ऑनलाइन राय मांगी गई थी.
इस सर्वे में करीब 2 हजार विद्यार्थियों ने अपनी राय दर्ज की. सर्वे के अनुसार 55 प्रतिशत विद्यार्थी जानते हैं कि यूपीएससी की परीक्षा में सरकार बदलाव की तैयारी कर रही है. जिस अग्रवाल समिति की सिफारिश पर अमल करने की बात की जा रही है. 63 प्रतिशत विद्यार्थियों को अग्रवाल समिति के बारे में ही कोई जानकारी नहीं है.
साथ ही ऑनलाइन यह भी पूछा गया था कि लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के बाद कैडर देने के सम्बन्ध में 49 प्रतिशत विद्यार्थियों को सूचना मिली है और यूपीएससी को स्वतंत्र रखने की राय 50 प्रतिशत विद्यार्थियों ने दी है. इस सर्वे में यह भी जानकारी मिली है कि 68. 56 प्रतिशत विद्यार्थियों का कहना है कि लिखित परीक्षा के बाद कैडर मिलना चाहिए. 18.79 प्रतिशत विद्यार्थी चाहते हैं कि ट्रेनिंग के बाद कैडर मिलना चाहिए. 23. 39 प्रतिशत विद्यार्थियों का कहना है कि ट्रेनिंग के बाद कैडर मिलने से गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थी चुने जाएंगे. 16.09 प्रतिशत विद्यार्थियों की राय में यूपीएससी परीक्षा में पारदर्शिता में खतरा जताया है.