रायपुर हिंगना स्थित दसरा मैदान, वार्ड नंबर १, कुंभारपुरा, में बुधवार को हज़रत मोकाशा बाबा रहमतुल्ला अलैय का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। इसमें धूमल पार्टी, घोड़े आदि का समावेश था। दोपहर 2 बजे कुरानखानी की गई। शाम 5 बजे दरगाह परिसर में परचम कुशाही हाजी शेख चांद ने की। इस वक्त इब्राहिम महाजन, बबू महाजन, रफीक महाजन आदी असंख्य नागरिक उपस्थित थे।
शाम 6.30 बजे मोकाशा बाबा की मजार शरीफ पर संदल, चादर, फूल, अत्तर आदि पेश कर दुआ मांग कर सलाम पढ़ा गया। शाम 6 बजे से देर रात तक भव्य महाप्रसाद वितरण किया गया। जिसका क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया।
करेक्रम के साफलतार्थ मोकाशा बाबा दरगाह कमेटी के पदाधिकारी शोयब महाजन, सलमान महाजन, अरशाद शेख, रियाज महाजन, नवशाद शेख, रहमान महाजन, शरीफ शेख, कलीम महाजन, फिरोज महाजन, अशपाक शेख, अलीम महाजन, जमीर महाजन, शकील महाजन, अमीर महाजन, सफी महाजन, जुनू महाजन, आरिफ महाजन, सोहेल महाजन, बाबा महाजन, मुस्तफा शेख, आदी सदस्यों ने परिश्रम किया।