हिंगणा – हिंगणा रायपुर के दसरा मैदान में हज़रत मोकाशा बाबा( र. अ. ) का सालाना उर्स शुक्रवार को सादगी से मनाया गया। मोकाशा बाबा की दरगाह को सजाकर हिंगणा जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अख्तर राजा ने फतेहा पढ़ाई। जिसमे देश में कोरोना माहामारी से सभी को निजात दिलाते हुए देश में अमन शांती और भाईचारे के लिए दुवा की गई। नमाज मगरिब बाद लंगर वितरण किया गया।
जिसका हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का लाभ उठाया। करेक्रम के सफलताथ मोकाशा बाबा दरगाह कमेटी के पदाधिकारी अलीम महाजन, शोएब महाजन, अमीर महाजन, रहमान महाजन, मोसिम शेख़, रियाज महाजन, समीर महाजन, फिरोज महाजन, अस्पाक शेख, जमीर महाजन, शफी महाजन, शरीफ शेख, समीर महाजन, शकील महाजन, कलीम महाजन, मुस्तफा शेख, बाबा महाजन, सोहेल महाजन, आमिर महाजन, कलीम शेख़, सलाम महाजन सहित आदि ने प्रयास किया।