विश्वेश्वरय्या राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान,नागपुर VNIT वी.एन.आई.टी. में पिछले दिनों “कंठस्थ 2.0 सॉफ्टवेयर” पर हिंदी कार्यशाला आयोजित की गई.प्रमुख वक्ता डॉ मनोज कुमार ,उप प्रबंधक (राजभाषा) वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं सदस्य सचिव,नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास, कार्यालय-2) ने “कंठस्थ 2.0 सॉफ्टवेयर” पर अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से वी.एन.आई. टी कर्मियों का मार्गदर्शन किया.
इसके पूर्व संकायाध्यक्ष (डीन,संकाय कल्याण) एवं कार्यकारी अध्यक्ष,हिंदी कार्यान्वयन समिति डॉ. आर आर येरपुडे ने पुष्प,स्मृति चिन्ह और संस्थान की हिंदी पत्रिका “राजभाषा प्रेरणा” की प्रति भेंट कर डॉ मनोज कुमार का स्वागत किया.
प्रस्ताविक एवं स्वागत संबोधन ओएसडी (हिंदी) श्री एस .पी. सिंह ने किया.
प्रारंभ में सरस्वती वंदना, कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रदर्शन डॉ (श्रीमती) भारती पोलके ने किया.
कार्यशाला में संस्थान के विभागाध्यक्ष,असोसिएट डीन,हिंदी कार्यान्वयन समिति के सदस्य तथा छात्र बड़ी संझ्या में उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि तकनीकी संस्थान होने के बावजूद वी.एन.आई.टी. में राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाता है.