– मिस एंड मिसेस विदर्भ टैंलेट आईकाॅन 2020 का आयोजन
नागपुर: सह्याद्री इवेंट शिवधर्म पिक्चर्स द्वारा आयोजित मिस एंड मिसेस विदर्भ टैलेंट आईकाॅन 2020 का आयोजन हाल ही में किया गया. कार्यक्रम में विदर्भ के होनहार कलाकारों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इसमें संगीत प्रतियोगिता में शहर की वैष्णवी गिरीश मूंदड़ा ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. वैष्णवी श्री रामदेव कीर्तप संगम के सदस्य गिरीश मूंदड़ा की सुपुत्री है.
वैष्णवी की सफलता पर उसका सत्कार समाज की ओर से किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से आदेश अग्रवाल, गणेश काबरा, हरीश राठी, खेमूजी सेवक, ममता लिलडिया, मेहुल सावला, नवीन अग्रवाल, पवन वर्मा, राहुल सारडा, पीयूष व्यास, रामदेव चैधरी, अजय सलामपुरिया, संजय सोनी, सतीश शर्मा, सतीश अग्रवाल, सूरज शर्मा, सुरेश खंडेलवाल, पं. रामअवतार शर्मा, पैलेश जोशी, विजय अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे.