नागपुर।: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी मौनी अमावस्या के अवसर पर आज श्री नवग्रह स्थापना दिवस का आयोजन सीताबर्डी, लोहापुल स्थित प्राचीन शनिमंदिर में किया गया है. इस अवसर पर मंदिर में विविध विशेष अनुष्ठान आयोजित किए गए हैं. पंडित ओम शर्मा ने बताया कि गुरूवार 11 फरवरी से 15 फरवरी तक विशेष पूजा अर्चना, श्री नवग्रह मनोकामना अखंड ज्योति, मूर्ति अभिषेक व नवग्रह शांति पाठ होगा.
इस दौरान अखंड तेल व घी की ज्योति शनिदेव को अर्पित की जाएगी. 11 फरवरी को मूर्ति अभिषेक, शाम 5 बजे सेज श्रृंगार, अखंड ज्योत प्रज्वलन, महाआरती, शनिवार 13 फरवरी को शनि मूर्ति अभिषेक सुबह 6से दोप.1 बजे तक,
14 फरवरी को नवग्रह मनोकामना अखंड ज्योत हवन, 15 फरवरी को नवग्रह शांति पाठ हवन व शाम को ज्योत विसर्जन होगी. 28 फरवरी को महाप्रसाद का वितरण मंदिर परिसर में किया जाएगा.
करीब 60 वर्ष पश्चात मकर राशि में 6 ग्रहों की युति का निर्माण हो रहा है. इस महायुति से सभी 12 राशियों में उनके ग्रह गोचर व ग्रह स्थान के अनुसार फल की प्राप्ति होगी. सफलतार्थ पंडित ओम शर्मा, पं. नंदलाल शर्मा व पं. सावन शर्मा प्रयासरत हैं. भक्तों से उपस्थिति की अपील की गई है।