नागपुर: आदिवासी गोवारी शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम 23 नवंबर को जीरो माइल पर आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर ने सभी संबंधित विभागों को परिवहन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उचित योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। इस कार्यक्रम में आने वाले गोवारी बंधुओं की सुविधा के लिए दिया गया। जिलाधिकारी कार्यालय स्थित छत्रपति हॉल में आदिवासी शहीद गोवारी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजना को लेकर बैठक हुई।
इस अवसर पर रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर विजया बनकर, आदिवासी गोवारी शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष शालिक नेवरे, सचिव शेखर लसुंते, कैलास राउत सहित समिति के सदस्य, नगर निगम, सामान्य वितरण, परिवहन विभाग, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने यातायात विभाग को 22 व 23 दिसंबर को शहीद स्मारक के पास यातायात व्यवस्था को डायवर्ट करने के निर्देश दिए। नगर निगम को साफ-सफाई और जलापूर्ति की समुचित योजना बनानी चाहिए। साथ ही मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था की जाए।
22 नवंबर को सुबह पांच बजे संस्कृति पूजन और शाम छह बजे ढल पूजन होगा। 7 बजे स्मारक पूजन कैंडल मार्च होगा और इस अवसर पर नगर निगम के अपर आयुक्त राम जोशी मुख्य रूप से उपस्थिति रहेंगे। 23 नवंबर को सुबह 7 बजे स्मारक समिति की ओर से दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। स्वास्थ्य जांच, आंखों की जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। स्मारक समिति की ओर से अपील की गई है कि नागरिक इसका लाभ उठाएं।