Published On : Mon, Mar 14th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

फर्जीवाडा की पोल खुलते ही वाहन सरगना की फर्म ‘ब्लैकलिष्ट’

Advertisement

– वेकोलि प्रबंधन बल्लारपुर ने की कार्यवाई,मामले की जांच-पडताल शुरु

नागपूर– वेकोलि CMD कोल स्टेट अधिनस्थ बल्लारपुर एरिया महाप्रबंधक ने कथित फर्जीवाडा मे लिप्त वाहन सरगना की फर्म मेसर्सः बालाजी ट्रवल्स एजेंसी पर ब्लैकलिष्ट की कार्यवाई करना पड रहा है. परिणामतः फर्जी दस्तावेज की आड बिलों के भुगतान के आरोप मे वेकोलि प्रबंधन पर भी जांच व बर्खास्तगी की गाज गिर सकती है ?

Gold Rate
19 April 2025
Gold 24 KT 95,800 /-
Gold 22 KT 89,100 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मामला यह है कि वेकोलि सहित केंद्रीय सरकार के सभी विभागों मे ठेकेदारों को अपने किये ठेका कार्यों का भुगतान पाने के लिए बैंक अकाऊन्ट के माध्यम से श्रमिकों के खातों मे वेतनमान भुगतान करना पडता है और उक्त प्रति महिना अपना शेष बिल भुगतान पाने के लिए पेमेंट शीट पेश किया जाता है ? परंतु सरगना द्वारा पेश किया गया पेमेन्टशीट की असलियत जानने के लिए वेकोलि प्रबंधन ने शाखा पंजाब नैशनल बैंक को ई-मेल द्वारा तथा पत्रव्यवहार कर सच्चाई का पता लगाना चाहा तो बैंक की तरफ से प्रतिउत्तर मिला कि इस प्रकार की पेमेंटशीट उक्त बैंक शाखा ने जारी किया ही नहीं है ? बैंक का स्पष्टीकरण से वेकोलि प्रबंधन के पीने छूटने लगे।

नतीजतन वेकोलि प्रबंधन ने ठेकेदार संदीप कुमार गुप्ता को सूचित किया गया कि वह समाधानकारक जबाव दे अन्यथा उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा ? बताते हैं कि वाहन फर्म नियोक्ता गुप्ता की तरफ से कोई समाधान कारक प्रतिउत्तर नहीं मिला। नतीजा टेंडर माफिया गुप्ता की फर्म मेसर्स:- श्री बालाजी ट्रवल्स को वेकोलि ने कार्रवाई की.

वाहन सरगना की तरफ से स्पष्टीकरण
वाहन फर्म नियोक्ता ने अपने कथित मैनेजर के हवाले से स्पष्ट किया है कि संचालक को इस संबंध में कुछ भी नहीं मालुम है. यह काम उनके साईट सुपरवाइजर ने जल्दबाजी में बैंक पैमेनटशीट पेश किया गया होगा ? इस पर वेकोलि प्रबंधन कार्यालय के एक अधिकारी ने फोन पर पूछा कि क्या वाहन ठेकेदार की घर ग्रहस्थी सुपरवाइजर संभालते हैं ?

Advertisement
Advertisement