नागपुर: राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ.सिध्दार्थविनायक काणे 22 सितम्बर से लेकर 29 सितम्बर तक इंग्लैंड दौरे पर जा रहे हैं. डॉ. काणे का यह दौरा भले ही व्यक्तिगत हो लेकिन फिर भी वे पोर्टस्मथ यूनिवर्सिटी के प्र-कुलगुरु (रिसर्च एंड इनोवेशन ) के प्रोफेसर पाल अहलूवालिया के साथ ग्लोबल इंगेजमेंट के प्रोफेसर ख्रिस चग से मुलाक़ात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे.
नागपुर यूनिवर्सिटी का पोर्टस्मथ यूनिवर्सिटी के साथ दिसंबर 2016 में सामंजस्य करार हुआ है. जिसके अनुसार नागपुर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों के लिए भी पोर्टस्मथ यूनिवर्सिटी में शिक्षा व संशोधन के द्वार खुलेंगे. उच्च शिक्षा में वैश्विक स्तर का अध्ययन, अध्यापन व संशोधन द्वारा विश्वविद्यालय का दर्जा बढे. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह करार हुआ था. इस करार के कारण ही कुलगुरु की यह मुलाक़ात महत्वपूर्ण साबित होने की उम्मीद नागपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जताई है.