Advertisement
रायबहादूर स्कूल के मैदान पर जाहिर सभा
तुमसर (भंडारा)। पृथक विदर्भ की मांग के लिए विधायक वामनराव के नेतृत्व में विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ”विदर्भ गर्जना यात्रा” सिंदखेड राजा से गड़चिरोली जिले तक 15 फरवरी से 3 मार्च तक निकली है. वहीं यह यात्रा 28 फ़रवरी को तुमसर पहुचेंगी.
”विदर्भ गर्जना यात्रा” की भव्य जाहिर सभा रायबहादुर गोवर्धनदास प्राथमिक स्कूल के मैदान पर शाम 5 बजे आयोजित की गई है. इस सभा में वदर्भवादियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन नगराध्यक्ष अभिषेक कारेमोरे, पूर्व विधायक व जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष मधुकर कुकडे, मो. तारिक कुरैशी, हनुमंत मेटे, अनिल जीभकाटे, ललित थानथरारे, महेंद्र कावड़े, डा. बृजमोहन शर्मा, किसान गर्जना अध्यक्ष राजेंद्र पटले आदि ने किया है.