Advertisement
नागपुर: तामिलनाडु के राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि चिकित्सा व्यवसाय की बजाय सेवा का संकल्प है जिसमें उदरपोशण निहित है।
इसका हर हालत में निर्वाह किया जाना चाहिए वे विदर्भ सेवा समिति के तत्वावधान में सुप्रसिध्द हृदयरोग चिकित्सक एवं केअर हास्पिटल के संचालक डा. वरूण भार्गव के सत्कार प्रसंग पर बोल रहे थे।
उन्होने डा. भार्गव को एक आदर्ष चिकित्सक बताया. इस अवसर पर स्त्रीरोग विषेशज्ञ डा. अल्का भार्गव, विदर्भ सेवा समिति के कार्याध्यक्ष डा. संतोश मोदी भी उपस्थित थे। अतिथि परिचय विजय उमेष षर्मा ने दिया। प्रास्ताविक भाशण अध्यक्ष आनंद निर्बाण ने किया।
इस अवसर पर कमल चांडक, मनीश मेहता भी उपस्थित थे। आभार कोशाध्यक्ष बाबूलाल नेवटिया ने माना।