नागपुर: स्वतंत्र विदर्भ के लिए भुवनेश्वर में प्रस्ताव पारित किया गया. केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने चुनाव जीतने से पहले विदर्भ की जनता को पृथक विदर्भ देने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद चुनाव में विदर्भ की जनता ने भाजपा के सांसदों को चुनाव में बहुमत के साथ जिताया था. लेकिन जीतने के बाद अब इन लोगों ने पृथक विदर्भ के मुद्दे पर चुप्पी साध ली है. जिसके विरोध में 9 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के आवास के सामने ढोल बजाकर आंदोलन के माध्यम से उनसे इस्तीफे की मांग की जाएगी.
इस दौरान विदर्भ के 10 सांसदों के घर के सामने भी इसी तरह का प्रदर्शन करने की जानकारी विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के मुख्य संयोजक राम नेवले ने दी. मानेवाड़ा रोड के मार्कंडेय सभागृह में नागपुर शहर समिति के कार्यकारिणी में वे बोल रहे थे. इस दौरान जानकारी दी गई कि क्रांति दिन के अवसर पर नागपुर के केंद्रीय मंत्री के घर के सामने इसकी शुरुआत की जाएगी. इस बैठक में राजकुमार नागुलवार, प्रभाकर कोंडबतुनवार, महादेवराव नगराढ़े, महेंद्र भांगे, डॉ. पुरुषोत्तम भोंडे, रमेश गिरडकर, विलास मालके, पुरुषोत्तम शेंद्रे, दिलीप कोहले, नारायण निखारे, यादव वाईकर मौजूद थे.