बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग और बोल्डनेस अंदाज के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे ने एक बार फिर हॉट फोटो शुट से तहला मचा दिया हैं।
राधिका आप्टे ने इस बार मैक्सिम इंडिया मैग्जीन के हॉट फोटोशूट कराया है। राधिका इस मैगजीन के कवर पेज नजर आएंगी। इस फोटोशूट का एक फोटो मैक्सिम इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
मैक्सिम इंडिया मैगजीन के लिए कराए गए राधिका के फोटोशूट में राधिका स्विम सूट जैसे परिधान में नजर आ रही हैं। राधिका फिल्म पॉर्च्ड में न्यूड सीन देकर सुर्खियों में रही थीं।
ये पहली बार नहीं है कि राधिका ने ऐसे ग्लैमरस फोटोशूट करवाया हो, इसके पहले भी उन्होंने कई बार ऐसे हॉट फोटोशूट करवाकर इंटरनेट पर सनसनी फैला चुकी हैं।
हाल ही में राधिका ने वोग मैग्जीन के वुमन ऑफ द इयर के नवंबर एडिशन लिए भी फोटोशूट कराया था। इसमें उन्होंने काफी बोल्ड पोज दिए थे। राधिका को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स, लस्ट स्टोरीज औऱ घोउल से भी खूब पहचान मिली।