Published On : Fri, Jun 5th, 2020

वीडियो : 1566 ग्रामपंचायतों पर प्रशासक नियुक्त न करते हुए सरपंचो को दी जाए मुद्दत : बावनकुले

Advertisement

नागपुर0.- राज्य में कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए शासन ने राज्य चुनाव आयोग की मंजूरी से जुलाई से दिसंबर 2020 के दौरान 12 हजार 668 ग्रामपंचायत चुनाव स्थगित किए है. इसी के साथ राज्य सरकार ने पिछले अप्रैल और मे महीने में राज्य के 1 हजार 566 ग्रामपंचायत कार्यकाल समाप्त होता हुआ देखकर प्रशासक नियुक्त करने का निर्णय लिया है.

इसको राज्य सरकार ने मंजूरी भी दी है. ग्रामपंचायत पर प्रशासक नियुक्त करना यह लोकतंत्र पद्धति से चलनेवाले कार्य पर दबाव तंत्र होगा. यह कहना है पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का.

Gold Rate
03 April 2025
Gold 24 KT 91,900 /-
Gold 22 KT 85,500 /-
Silver / Kg 98,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उन्होंने कहा की ग्रामपंचायत स्तर पर वातावरण सुढ़ृड़ रखने के लिए राज्य के 1 हजार 566 ग्रामपंचायतो पर प्रशासक नियुक्त न करते हुए सरपंचो को मुद्दत दी जाए और इसके लिए उचित कार्रवाई करने के लिए राज्य चुनाव आयोग को सिफारिश करने की मांग बावनकुले ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है.

Advertisement
Advertisement