नागपुर जिले के हिंगानी-सेलू रूट पर पेंढरी के पास एक निजी बस पलट गई। कहा जा रहा है कि इस बस में 30 यात्री सवार थे। इस रोड एक्सीडेंट में 5 यात्री घायल हुए हैं। हालांकि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। यह बस नागपुर से हिंगानी होते हुए वर्धा जा रही थी।
वहीं शुरूआती जांच के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब पेंढरी घाट में चालक ने मोड़ पर अपना नियंत्रण खो दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
बस का यह हादसा इतना भयानक था कि बस सड़क से उतरकर पूरी तरह से एक तरफ पलट गई। जिससे बस के अंदर यात्री फंस गए क्योंकि जिस तरफ से चढ़ा जाता है वह हिस्सा नीचे की ओर चला गया था। इस हादसे से यात्री डर गए थे। लेकिन समय रहते ही सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।