नागपुर– अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन (Ram Mandir Bhoomi Pujan) आज संपन्न होगा. प्रधानमंत्री सहित अन्य विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुँच चुके है. हर अतिथि को चांदी का सिक्का दिया जाएगा, जिसमें राम दरबार की तस्वीर होगी. इसके साथ ही चांदी के फावड़े से नींव डलेगी. रामलला की मूर्ति की पूजा पीएम मोदी करेंगे.
देश के हिन्दुओ के लिए यह एक बड़ा अवसर है, कई वर्षो के इंतज़ार के बाद आखिरकार उनका सपना पूरा हो रहा है. नागपुर शहर में भी कई राजनैतिक और सामाजिक संघटनों की ओर से जगहों जगहों पर भगवा झंडा लगाया गया है और कई जगहों पर कार्यकर्ताओ की ओर से मिठाई भी बांटी गई है. मंदिर में भी भगवान् राम की पूजा, अर्चना चल रही है.
शहर के चौराहों पर हाथ में भगवा लेकर लोग जय श्री राम के जयघोष कर रहे है. भले ही अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, लेकिन नागपुर में भी भक्ति की और मंदिर की उत्सुकता की झलक देखी जा सकती है. नागरिकों में एक अलग ही ख़ुशी का संचार दिखाई दे रहा है.