Published On : Tue, Jul 28th, 2020

वीडियो: कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ “लोकतंत्र बचाओ- संविधान बचाओ” की मांग के साथ नागपुर में राज भवन के सामने किया विरोध प्रदर्शन

Advertisement

नागपुर– महाराष्ट्र में जिस प्रकार से बिना किसी पूर्व सूचना के प्रातः काल में राज्यपाल के द्वारा सरकार बना दी जाती है ठीक उसी तरह से मध्य प्रदेश मे और अब राजस्थान के राज्यपाल द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हत्या और उनकी पक्षपाती भूमिका के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की तरफ से नागपुर राजभवन के सामने महाराष्ट्र राज्य कार्यअध्यक्ष, ऊर्जा मंत्री व नागपुर जिले के पालक मंत्री डॉ. नितीन राऊत, क्रीड़ा व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार, पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी, अनीस अहमद, आमदार विकास ठाकरे, जिला अध्यक्ष राजेंद्र मुलक, गेवबाबू आवारी सहित शिष्टमंडल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. राज्यपाल से मुलाकात के बाद जिले के पालक मंत्री डॉ. नितीन राऊत ने शिष्टमंडल के साथ उपस्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की बीजेपी सरकार देश के संवैधानिक और लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला कर रही है.

Gold Rate
Friday 17 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,500 /-
Gold 22 KT 73,900 /-
Silver / Kg 91,400 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

धनबल, डर और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर बीजेपी, लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई विरोधी दलों की सरकारों को अस्थिर कर रही है, साथ ही देश कोरोना महामारी, बाढ़, बेरोजगारी और गंभीर आर्थिक परेशानियों से गुजर रहा है, लेकिन बीजेपी खरीद-फरोख्त कर सरकारों को गिराने में लगी है जिससे कोरोना से जारी लड़ाई प्रभावित हो रही है जिसमें बीजेपी का साथ देते हुए राजस्थान के राज्यपाल संविधान और लोकतंत्र की परिभाषा भूल चुके हैं, राजस्थान राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिश के बावजूद राज्यपाल विधानसभा का सत्र नहीं बुला रहे ताकि विधायकों की खरीद-फरोख्त को बढ़ावा मिल सके. गन्दी राजनीति के लिए बीजेपी राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद का दुरूपयोग हमेशा से करती आई है. कोरोना महामारी के दौरान ही बीजेपी ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार गिराई और अब वही कोशिश राजस्थान में की जा रही है.

नागपुर में राज भवन के सामने संविधान की रक्षा व लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल संगठन कृष्ण कुमार पांडे, राष्ट्रीय सहसचिव नितिन कुंभलकर, प्रदेश प्रवक्ता संजय दुबे, मुन्ना ओझा, एसक्यू जमा, अतुल कोटेचा, मुजीब पठान, गजेंद्र यादव, नरेंद्र जिचकार, गिरीश पांडव, अभिजीत बंजारी, युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष कुणाल राऊत, नगरसेवक प्रफुल्ल गुळधे पाटिल, दिनेश यादव, परसराम मानवटकर, पुरुषोत्तम हजारे, जुल्फिकार अहमद भुट्टो, किशोर जिचकार, रमेश पुणेकर, कमलेश चौधरी, शादीका निजाम बेगम, महिला अध्यक्ष प्रज्ञा बड़वाईक, एनएसयुआई अध्यक्ष आशीष मंडपे, वासुदेव ढोक, सुरेश जग्यासी, फिलिप जयसवाल, अजीत सिंह, धीरज पांडे, सुरेश पाटिल, विजयालक्ष्मी हजारे, ज्योति खोबरागड़े, तनवीर विद्रोही, नीलेश खोरगडे, प्रणित जाभुळे, पीयूष वाकोड़ीकर, जयंत जांभुलकर, विनोद सोनकर, दीपक खोबरागड़े, साहेबराव सिरसाट, महेंद्र बोरकर, इसराइल अंसारी, रत्नाकर जयपुरकर, जान जोसेफ, रविन्द्र सिंग राणा, असद खान, सतीश पाली, गौतम अंबादे, आमिर नूरी, प्रतिक कोल्हे, प्रणय सिंह ठाकुर, युगल बिदावत, नागेश गिन्हे, राज गौतम, एजाज खान, श्रीकांत कैकाडे, रुपेश चौरसिया, चंदू वाकोड़ीकर, मूलचंद मेहर, राजेश कोहाड, रामाजी उईके, राम यादव, सलीम खान, सदाफ सोफि, उमेश राऊत, रवि जनबंधु, उत्तरेश वासनिक, कविता पाटिल, यशोदा कोरे, अनीता सिंह, निखिल सहारे, भारत वासनिक, इरशाद शेख, आसिफ शेख, पुंडलिक मेश्राम, सुनील आवळे, बॉबी दहीवले, इरशाद मालिक, पंकज सावरकर, इरशाद शेख, वसीम खान, प्रमोद सिंह ठाकुर, आकाश गुर्जर, रौनक चौधरी, अक्षय हेटे, सुमित ढोलके, राकेश इखार, निखिल सहारे, सोनु खोबरागडे, गोविन्द गौरे, चेतन तरारे, श्रीकांत नायर, सुमित तिवसकार, सचिन वासनिक, आकाश इंदुरकर, निलेश खोबरागडे, विपुल महले, सुमित तिवसकर, शेख शहनवाज, फरमान अली, अलिम बफाती, सतीश चौकसे, अजय वजारी, सलिम मस्ताना, सचिन शेळके, गणेश धुर्वे, प्रकाश डोगरे, जे एम पारदी, राजेश राहाटे, अनिल पोरटकर, विपुल गजभिए, इरफान खान, विनोद सिवाने, देवेश गायधने, विजय मादने, किशोर गिध, गोपाल पट्टम, पिंटू तिवारी, कविता हिंगनकर, वंदना चहांदे, नैना झाड़े, सुभाष पेढांनकर, वीरेश्वर अहिरकर, लिना कटारे, चंद्रनाथ भागवतकर, कृष्णा गजभिए, सुनील पाटिल, ओमप्रकाश जांभुलकर, मिलिंद पाटील संतोष खडसे, विशाल धमगाये, अमोल रंगारी, अशोक धकाते, गोपाल सिंह ठाकुर, बिट्टू श्रीवास, कुणाल निमगड़े, इंद्रपाल वाघमारे, गिता श्रीवास, अंजना मडावी, शमशाद बेगम, सावित्री रावत, स्मिता पाटिल, भक्ति मेश्राम, जयमाला साखरे, रंजना मिश्रा, मीरा केदाम रेशमा नंदागवळी, बबीता भरगावे, संगीता टेंभुरने, शाहजहां खान, रंगना रणवीर, पूजा देशमुख, प्रणिता गायकवाड, प्रमिला खड़े, ममता तोमर, अदा खान, नंदा नंदनवार, विजया शेंडे सभी ने हैंड सेनीटाइजर व मास्क का इस्तेमाल कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

Advertisement