नागपुर– पहली से लेकर चौथी क्लास तक के करीब 9 हजार बच्चों की क्लासेस शुरू की जा रही है. यह जानकारी पूर्व विधायक आशीष देशमुख ने दी है.
उन्होंने कहा की अगर हम तुलना करें कॉलेज छात्रों से प्राथमिक कक्षा में पढने वाले बच्चों से तो उनका मनोधैर्य और मानसिक स्थिरता काफी नाजुक होती है, आज करोना जैसी महामारी के कारण पहली से चौथी कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी ज्यादा प्रभावित हुए है.
कई छात्र ऐसे भी है, जिन्हे उनके शैक्षणिक कार्यकाल में एक वर्ष का नुकसान भी हो सकता है. इसी बात पर काम करते हुए आज हमारे 1 हजार सारथी गांव गांव में समाज भवनों में मंदिरों में उन सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रवाह में लाने का प्रयास इस माध्यम से किया जा रहा है.