गोंदिया जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी है , कल रात भर हुई झमाझम तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर बह रहे हैं।
जिले के अर्जुनी मोरगांव तहसील के ग्राम गोठनगांव तालाब के निकट नाले पर बना पुल आज सुबह अचानक धाराशाही होकर 20 फिट नीचे जा गिरा ।
गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा घटित हुआ उस वक्त नाले के पुल पर से कोई वाहन नहीं जा रहा था ,नहीं तो बड़ी दुर्घटना में जनहानि हो सकती थी ?
बहरहाल इस मार्ग पर यातायात ठप्प पड़ चुका है तथा नाले पर बना पुल धराशाई होने से इस मार्ग से होकर गुजरने वाले अन्य गांव जैसे नवेगांव बांध , कवठा ,बोड़दे , काली माटी ,
गोठनगांव भी प्रभावित हुए हैं , इन गांवों के बाशिंदों का शहर से संपर्क कट चुका है।
हादसे की जानकारी मिलते ही राहत बचाव दल और ट्रैफिक पुलिस घटनास्थल की और रवाना हो गए , जिला प्रशासन रूट को डाइवर्ट कर यातायात सुलभ करने के प्रयास में जुटा हुआ है ।
रवि आर्य