शोध व बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तालाब से शव को ढूंढ निकाला
गोंदिया। श्रावण मास में बोए गए भोजली का विसर्जन जिले के विभिन्न नदी तालाबों पर होता है। इसी सिलसिले में काजल तीज़ अवसर पर गोंदिया जिले के सड़क अर्जुनी तहसील के ग्राम कोहमारा से 31 अगस्त बुधवार के दोपहर ढोल मंजीरे के थाप पर शोभायात्रा निकाली गई।
इधर भोजली विसर्जन कार्यक्रम में शामिल ग्राम कोहमारा निवासी सतीश कुरसुंगे (38) यह डुग्गीपार पुलिस स्टेशन के पीछे स्थित तालाब पर पहुंचा और भोजली पूजन पश्चात वह तालाब की गहराई में विसर्जन हेतु उतरा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजली विसर्जन के पश्चात सतीश नामक युवक को नहाने की सूझी और वह तालाब के गहरे पानी की ओर बढ़ गया , तालाब के भीतर की जमीन असमतल होने के कारण वह पानी से भरे गहरे गड्ढे में जा समाया ।
घटित हादसे की जानकारी मिलते ही जिला शोध व बचाव दल मौके पर पहुंचा तथा डूबे युवक की तलाश हेतु रबर मोटर बोट का इस्तेमाल करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका और अंधेरा होने पर तलाश रोक दी गई।
आज गुरुवार 1 सितंबर के सुबह डूबे हुए युवक की खोजबीन हेतु फिर से तलाश शुरू की गई। इसी दौरान सुबह 10 बजे के आसपास तालाब की गहराई से उसका शव खोज बचाव दल ने ढूंढ निकाला।
गोताखोरों की मदद से शव को तालाब के किनारे पर लाया गया इस दौरान परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था। इस घटना के बाद सर्वत्र गांव में शोक की लहर व्याप्त है। बहरहाल आकस्मिक मौत के इस प्रकरण को लेकर डुग्गीपार पुलिस आगे की जांच में जुटी है ।
रवि आर्य