गोंदिया: एक क्लास वन ऑफिसर के रूप में मुझे अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने के लिए जिला निबंधक वर्ग- 1 व मुद्रांक जिलाधिकारी गोंदिया के पद पर अप्रैल 2023 में भेजा गया। एक टीम के रूप में सह कर्मचारीयों के समर्थन के बिना कुछ भी संभव नहीं था इसलिए मेरी सफलता सभी कर्मचारियों के समर्थन के कारण है, इस कार्यालयीन यात्रा का हिस्सा बनने के लिए सभी का धन्यवाद करता हूं और आज गर्मजोशी से किया गया स्वागत देख मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
उक्त आशय के उद्गार व्यक्त करते प्रमोद खंडराय ने नागपुर टुडे से चर्चा करते कहा- 1991 में मेरी फर्स्ट पोस्टिंग अमरावती में हुई थी, सब रजिस्ट्रार से लेकर 33 साल की सरकारी नौकरी करने के बाद अब रिटायर हो रहा हूं।
इकलौती डॉक्टर बेटी की शादी हो चुकी है , अब रिटायरमेंट के बाद मेरी जिंदगी एक तरह से अवकाश की स्थिति की तरह मान रहा हूं , अपने पैतृक अमरावती जिले के अंजनगांव ( सुरजी ) में सपत्नीक रहकर समाज सेवा करूंगा और राजनीतिक कार्यों में भी दिलचस्पी रखता हूं संभव हुआ तो चुनाव भी लडूंगा , भविष्य में बुजुर्ग अनाथों के लिए जिला स्तर पर वृद्ध आश्रम शुरू करने का मेरा एक सपना है जिसे यथासंभव पूरा करने की कोशिश करूंगा।
गौरतलब है कि सेवानिवृत्ति विदाई समारोह का आयोजन रिटायर हो रहे व्यक्ति के काम व योगदान को पहचानने के लिए किया जाता है इसी के मुद्देनजर गुरुवार 28 सितंबर को स्थानीय प्रशासकी इमारत ( तहसील कार्यालय) में शाम 6:00 बजे के बाद विदाई सत्कार समारोह आयोजित किया गया ।
मंचासीन अतिथि के तौर पर सत्कारमूर्ति प्रमोद खंडराय सहित गोंदिया रजिस्टार प्रवीण जाधव , तहसीलदार विशाल सोनवने , नायब तहसीलदार वालके , मते साहब , श्रीमती एस. आर पराते ( रजिस्टार ) , प्रवीण गुज़र ( रजिस्टार तिरोड़ा ) , पिपले मैडम ( रजिस्टर आमगांव ) , ढोमने साहब ( रजिस्टार सड़क अर्जुनी ) , धुप्पड़ साहब ( रजिस्टार ) एवं गणमान्य अतिथि श्री भीकमचंद शर्मा , राजेश पंजाबी , किशोर तलरेजा , अजय हिसारिया , सुनील मुरजानी , पंकज पलन ,दिनेश तिवारी सहित स्टाम्प वेंडर वीरेंद्र सिंह मुन्ना यादव , विठोबाजी ठाकरे , अजय श्रीवास , संतोष मच्छिरके , बंडुभाऊ कुंजाम , शेरसिंह चिखलौंडे , चुन्नी लिल्हारे आदि उपस्थित गणमान्यों ने शाल- श्रीफल पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट करके सेवानिवृत्त क्लास वन अधिकारी प्रमोद खंडराय का सत्कार किया।
इस विशेष मौके पर अल्पाहार का आयोजन भी किया गया था।
रवि आर्य