गोंदिया। आज रक्षाबंधन का त्यौहार है और राखी के दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और उनसे सुरक्षा का वचन लेती हैं।
कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को एक पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप मर्डर केस के बाद इस मामले को लेकर देश भर के डॉक्टरों में खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है इस घटना की वजह से प्रशासन भी खासा दबाव में है।
इस घटना को लेकर गोंदिया में भी विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है।
वूमेन सेफ्टी और अवेयरनेस को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिसका नेतृत्व शहर की गणमान्य महिला डॉक्टर्स और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं ने करते हुए ” गोंदिया वूमेन सेफ्टी ” नामक संगठन का गठन करते शक्ति प्रदर्शन की शुरुआत की है।
समाज में हो रहे ऐसे घिनौने अपराध बंद करें तथा विकृत मानसिकता पर अंकुश लगाएं महिलाओं को सम्मान दें अगर नहीं मिला न्याय तो महिलाएं स्वयं अपनी रक्षा सूत्र खुद को बांधकर इतिहास रचेगी । महिला सुरक्षा मुद्दे पर चिंताएं जताते हुए गोंदिया के जिलाधिकारी प्रजीत नायर तथा जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे को रक्षाबंधन के पर्व पर अपनी पीड़ा की लेखनी द्वारा तैयार की गई राखी भेंट की।
इस विशालकाय राखी में कई विरोध स्वरूप स्लोगन लिखे थे जैसे – इतिहास के पन्ने फिर ना दोहराएंगे , हथियार उठाओ द्रोपदी अब कृष्णा ना आएंगे।
आवाज उठा.. तू शस्त्र उठा , अब अश्रु नहीं तू आंख दिखा , पैरों में तुझको रौंदे जो उसको करके तू खाक दिखा।
बेटी बचाओ पढ़ाओ का नारा बहुत हुआ अब बेटी पर अत्याचार बंद करो।
पता नहीं कौन मामबत्तियां पकड़ना सिखा गए हमें , वरना नारी के सम्मान में तो लंका दहन और महाभारत हुए।
अगर तुम अपनी बहन के लिए शेर हो तो दूसरे की बहन के लिए असुर मत बनो।
घिनौने अपराध को अंजाम देने वाले को फांसी दो।
बेटियों की मदद और सुरक्षा उपायों को लेकर कहा- रहेंगे सदैव तत्पर
बता दें कि नारी सशक्तिकरण का परिचय देते हुए सारी बहनें काला कपड़ा पहनकर पहुंची थी जिन्होंने बुरी घटनाओं पर विरोध प्रदर्शन करते कहा- अब मुश्किल घड़ी में बेटियों की मदद करने और सुरक्षा उपायों को लेकर सदैव सेवा में हम सब एकजुटता के साथ तत्पर हैं।
गोंदिया जिले में भी और आसपास के परिसर में भी ऐसे अपराध घटित हो सकते हैं इसलिए पुलिस की गश्त ( पेट्रोलिंग ) बढ़ाई जाए , शहर में भी मेडिकल कॉलेज और छात्रावास है यहां पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंध की जाए , अगर कोई बहन बेटियों से गलत व्यवहार करेगा और उन्हें गलत निगाहों से दिखेगा तो ऐसे सामाजिक तत्वों पर हम काल बनाकर टूटेंगे इस बात का संकल्प हम सभी ने लिया है।
इस अवसर पर प्रमुखता से डॉ. लता जैन , डॉ.अलका बाहेकर , डॉ. निर्मला जयपुरिया डॉ. प्रणिता चिटनविस ,डॉ.स्मिता आचार्य , डॉ. शिल्पा मेश्राम ,डॉ.कविता भगत डॉ.कंचन भोयर, डॉ. गार्गी बाहेकर ,डॉ मयूरी पटले, डॉ. यामिनी येलने, डा. श्वेतल माहूले, डॉ. मीना वाटी ,डॉ.सुशांकि कापसे, डॉ. पूजा कोठारी ,डॉ. सुवर्णालता उपाध्याय, डॉ.शैफाली जैन ,डॉ. जूली जैन , डॉ. हर्षा कानतोड़े डॉ. स्नेहा शर्मा, डॉ. रश्मि पारधी , उसी प्रकार सामाजिक क्षेत्र से श्रीमती दीप्ति मिश्रा, श्रीमती शर्मिला पॉल, श्रीमती सविता तुरकर ,श्रीमती निशी होरा ,श्रीमती डॉ माधुरी नासरे , श्रीमती भावना कदम, श्रीमती मैथिली पुरोहित, श्रीमती शीतल राहगडाले, श्रीमती कंचन ठकरानी ,कु. पूजा तिवारी , श्रीमती मीनू दीवानीवाल, कु. शालिनी डोंगरे, श्रीमती सीमा खंडेलवाल ,श्रीमती योजना कोतवाल ,श्रीमती दिव्या पारधी, श्रीमती कल्पना चौहान, वैशाली खोबरागड़े, श्रीमती रुचिता चौहान , श्रीमती संगीता माटे, श्रीमती मंगला साबू, श्रीमती संगीता घोष, श्रीमती मनीषा होरा , श्रीमती मंजू कटरे, श्रीमती लता बाजपेई, इंजीनियर कुमारी शिखा पिपलेवार,श्रीमती पूजा ठकरानी, श्रीमती कोकिला चौहान ,श्रीमती गायत्री चौहान, एड.सुनीता जैन एवं नर्स स्टॉफ मे
अश्विनी भोयर, कुमारी दीप्ति वासनिक, कुमारी भूमि आदि बहनें उपस्थित थी ।
रवि आर्य