Published On : Mon, Oct 23rd, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: बाज़ार की 4 दुकानों से उठती लपटें देखकर मचा हड़कंप

चना लाइन इलाके में भीषण आगजनी बर्तन गोदाम के जद में आई 3 दुकानें, लाखों का सामान स्वाह
Advertisement

गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद कार्यालय से कुछ दूरी पर स्थित शहर के चना मुरमुरा लाइन के बर्तन गोदाम में देर रात आग लग गई।
रात 12 बजे से दुकान से धुंआ व आग की लपटें बाहर निकलने लगी तो लोगों को आगजनी का आभास हुआ।

रात 12:05 बजे अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई वह तत्काल मौके पर पहुंचे इस दौरान आग ने भीषण रूप ले लिया था और गोदाम के पीछे स्थित बर्तन दुकान तथा एक साइड की पत्तल थर्माकोल मनिहारी दुकान और दूसरे साइड की जनरल स्टोर्स दुकान को भी आग ने अपनी जद में ले लिया।

Gold Rate
04 April 2025
Gold 24 KT 90,500/-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg - 93,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई ट्रैफिक पुलिस की मदद से पब्लिक को हटाया गया। बताया जाता है कि गुरु नानक बर्तन भंडार का गोदाम पीछे के साइड स्थित है उसमें सबसे पहले आग लगी , इन दुकानों के ऊपर टीन शेड और भीतर लकड़ी का मचान बना होने की वजह से आग तेजी से फैली इस आगजनी से बर्तन गोदाम और उसी संचालक की बर्तन दुकान में लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है।

जबकि अन्य पत्तल थर्माकोल मनिहारी दुकान और जनरल स्टोर्स में मामूली नुकसान हुआ है।

आग कैसे लगी फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं

आग कैसे लगी इसका फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन संभावना व्यक्त की जा रही है कि बर्तन गोदाम के पीछे गली में लाइट नहीं होने की वजह से संभवतः वहां किसी ने कूड़े करकट ( तनस ) के ढेर को जलाया होगा जिसकी लपटें दुकान के शटर तक पहुंची होंगी ?

घटनास्थल पर विधायक विनोद अग्रवाल और नगर परिषद मुख्य अधिकारी व प्रशासक करण चौहान भी पहुंचे तथा उन्होंने हालात का जायजा लिया।

नागपुर टुडे से बात करते अग्निशमन विभाग के अधिकारी नीरज काले ने कहा – बर्तन गोदाम में स्टील बर्तनों के साथ प्लास्टिक सामान भी रखा हुआ था बाजू की कटलरी प्लास्टिक जनरल दुकानों की वजह से भी आग तेजी से फैली।

मामले की सूचना मिलते ही गोंदिया फायर स्टेशन से 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची तथा तिरोड़ा और गोरेगांव से भी एक-एक फायर गाड़ी को मौके पर बुलाया गया लेकिन उसकी आवश्यकता नहीं पड़ी।

काफी मशक्कत के बाद देर रात 2:00 बजे आग पर काबू पा लिया गया , आग किन वजहों से लगी इस बात का इन्वेस्टिगेशन चालू है।
इस आगजनी में बर्तन गोदाम का सबसे अधिक नुकसान हुआ है।

आग पर काबू पाने हेतु गोंदिया दमकल विभाग के 30 कर्मियों का दल मौके पर मौजूद रहा जिनमें में मुख्यतः सहायक फायर अधिकारी लालचंद भांडारकर , कमल राकड़े, मोनेश नागदवने, जितेंद्र (बबली ) गौर , राजेश कंसरे , राजेश्वर भरने , अजय सहारे , मुकेश माने आदि का समावेश था।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement